Connect with us

10वीं 12वीं पास को भी इंडियन नेवी ज्वाइन करने का मौका, INET नोटिफिकेशन जारी

उत्तराखंड

10वीं 12वीं पास को भी इंडियन नेवी ज्वाइन करने का मौका, INET नोटिफिकेशन जारी

भारतीय नौसेना युवाओं को नेवी से जुड़ने का शानदार मौका दे रही है। जी हां, इंडियन नेवी पुरुष और महिला उम्मीदवारों से अग्निवीर SSR और MR पदों पर -02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। सरकारी नौकरी इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आवेदन 29 मार्च 2025 से शुरू हो रहे हैं। जिसमें अभ्यर्थी 10 अप्रैल 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। एंट्रेस टेस्ट स्टेज I परीक्षा INET मई 2025 में होनी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पवेलियन ग्राउण्ड, देहरादून में “अहिल्या स्मृति मैराथन” एक विरासत-एक संकल्प कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

नेवी अग्निवीर SSR पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और भौतिकी के साथ 10+2 (12th) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से पास होनी चाहिए। वहीं अग्निवीर MR के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन के योग्य हैं। जो उम्मीदवार 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, लेकिन वे सभी शर्तों को पूरा करते हों और चयन के बाद ऐसे अभ्यर्थियों को मूल मार्कशीट पेश करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  18 साल का इंतजार खत्म, पंजाब को रौंदकर RCB नई चैंपियन

चयन के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जांच (PFT) में पास होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। साथ ही 20 उठक बैठक, 15 पुशअप और 15 शिट अप लगाने होंगे। महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी। 15 उठक बैठक, 10 पुशअप और 10 शिटअप भी इसमें शामिल होंगे। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पेंशन आधार सीडिंग व यूसीसी पंजीकरण में तेजी लाएं: डीएम बागेश्वर
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top