Connect with us

Breaking: CM धामी ने महिलाओं से घास छीनने के मामले में कमिश्नर को दिए जांच के आदेश…

उत्तराखंड

Breaking: CM धामी ने महिलाओं से घास छीनने के मामले में कमिश्नर को दिए जांच के आदेश…

चमोली: चमोली जिले के चारा पत्ती विवाद में सीएम धामी एक्शन में आ गए है। हेलंग में पुलिस व सीआईएसएफ महिला जवानों की ओर से एक महिला से चारापत्ती छीनने के बाद उपजे विवाद के मामले में सीएम धामी ने कमिश्नर गढ़वाल को जांच के आदेश दिए हैं। मामला ने राजनीति रूप मे ले लिया है। कांग्रेस जहां सरकार को आड़े हाथ ले कर प्रदर्शन कर रही है। वहीं सीएम धामी ने मामले की जांच के आदेश दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चमोली जिले के हेलंग घाटी में ग्रामीण महिलाओं से घास के गठ्ठर छीनने व महिलाओं को थाने ले जाकर छह घंटे तक बैठाकर उनका चालान काटने के मामले तूल पकड़ चुका है।सीएम ने अब मामले में एक्शन लेते हुए कमिश्वर गढ़वाल को जांच के आदेश दिए है। इसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी है। सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Die Wichtelkinder - Bücher

बताया जा रहा है कि स्थानीय महिलाओं को जंगल से चारा पत्ती लाते समय वन विभाग ने रोक लिया था और मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जल, जंगल, जमीन हक हकूक के दावों व हरेला पर्व के जबरदस्त प्रचार प्रसार के बीच चमोली जिले से वायरल इस वीडियो ने सिस्टम की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Ricerca sull’intelletto umano : Libri Download

हेलंग घाटी से घास का गट्ठर लेकर आ रही दो महिलाओं से पहले पुलिसकर्मियों की नोकझोंक होती रही इसके बाद इन्हे थाने लाकर छह घंटे बैठाकर 250 रुपये का चालान भी थमा दिया गया। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अलग अलग सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद सवाल भी उठने लगे है कि जंगल वनों में रहने वाले लोगों का क्या पशुओं के लिये घास ले जाने पर भी अधिकार नहीं रहा है। जिस पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  Chemins de fer d'intéret local: Vade mecum aux trois points de vue, financier, économique et techique - (EPUB, PDF, E-Book)
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT VIDEO

Advertisement
Advertisement
Advertisement

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top