Connect with us

सीएम धामी ने हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगा लाभ

उत्तराखंड

सीएम धामी ने हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगा लाभ

देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी ने गरीबो को बड़ी सौगात दी है। सीएम धामी ने हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया है। इसके तहत ग्राम अनेकी हेतमपुर महादेव रोड पर बनाए जा रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में तीन विधानसभा क्षेत्रों के 2464 लाभार्थियों को आवास मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।

दरअसल, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सीएम धामी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत किफायती आवास योजना घटक के तहत उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद द्वारा निजी सहभागिता से विभिन्न विधानसभाओं के लिए कुल 2464 आवासों का शिलान्यास किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Mijn vader verward | Vind, lees, bewaar

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार से स्वीकृत के बाद 25 परियोजनाओं में कुल 22,440 आवास बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इनमें रानीपुर विधानसभा में 1152, मंगलोर में 544 और खानपुर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में 767 लोगों को आवास मिलेंगे। सीएम धामी ने कहा कि 2024 तक उत्तराखंड के हर व्यक्ति को सरकार छत मुहैया कराने का संकल्प पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  The Iron Peacock | Read Books Free

योजना एक नजर में :

17,332.07 लाख रूपये की लागत के कुल 2464 आवासों का शिलान्यास, जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रानीपुर (ओजस प्रधानमंत्री आवास योजना) हेतु रू0 7729.92 लाख लागत के 1152 प्रस्तावित आवासों, विधानसभा क्षेत्र खानपुर (लक्ष्मी प्रधानमंत्री आवास योजना) हेतु रू0 5775.38 लाख लागत के 768 प्रस्तावित आवासों, विधानसभा क्षेत्र मंगलौर (मंगलौर प्रधानमंत्री आवास योजना) हेतु रू0 3826.77 लाख लागत के 544 प्रस्तावित आवासों का शिलान्यास किया गया।

सीएम धामी ने हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगा लाभ

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT VIDEO

Advertisement
Advertisement
Advertisement

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top