Connect with us

अगस्तमुनि खेल मैदान में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 2000 से अधिक नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य लाभ…

उत्तराखंड

अगस्तमुनि खेल मैदान में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 2000 से अधिक नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य लाभ…

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के तत्वावधान में आई एच एल डी दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अगस्त्यमुनि खेल मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में न केवल मरीजों की निःशुल्क परामर्श दिया गया, बल्कि विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें भी निःशुल्क संपन्न कराई गईं।

इस दौरान फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी ने अपने हाथों से जरूरतमंद मरीजों को व्हीलचेयर और कम सुनने वाले मरीजों को श्रवण यंत्र प्रदान किए। फाउंडेशन द्वारा वितरित किए गए सभी उपकरण निःशुल्क थे, जिससे समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक मदद उपलब्ध हो सके।

शिविर में 2000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें फिजिशियन द्वारा 322, मेडिसिन विभाग द्वारा 316, आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा 129, होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा 47 और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 95 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इसके अलावा, 680 लोगों को निःशुल्क नजर के चश्मे भी वितरित किए गए।

स्वास्थ्य शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC ने 19 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित की, जानिए वजह

शिविर की शुरुआत फाउंडर ट्रस्टी एवं फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती गीता धामी ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने माहौल को और अधिक हर्षोल्लासपूर्ण बना दिया।श्रीमती गीता धामी ने स्वास्थ्य शिविर में आए स्थानीय लोगों से उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह शिविर आई एच एल डी दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से आयोजित किया गया, जो शिविर में आए मरीजों की निःशुल्क जांच कर रहे हैं।

30 मार्च को जखोली में लगेगा अगला शिविर

श्रीमती धामी ने बताया कि 30 मार्च रविवार को जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जनता तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना से प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न

विधायक रुद्रप्रयाग ने जिले में नर्सिंग कॉलेज के लिए दिया धन्यवाद

रुद्रप्रयाग जनपद के विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर सेवा संकल्प धारीणी फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस शिविर से जनता को बहुत लाभ मिला है।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने जनपद रुद्रप्रयाग को नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी है, जिससे स्थानीय छात्र-छात्राएं मेडिकल क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जनपद में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बड़ी संख्या मौजूद है, जो जनता की सेवा में तत्पर हैं। सरकार द्वारा डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को दी जा रही है, साथ ही अस्पताल तक लाने और ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की अहम कैबिनेट बैठक आज, इन तमाम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर!

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की मरीजों की जांच

इस दौरान आई एच एल डी दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. अनिल प्रसाद भट्ट (डीएम नेफ्रोलॉजी, एचओडी नेफ्रोलॉजी यूनिट), डॉ. आशुतोष (डीएम कार्डियोलॉजिस्ट, एचओडी कार्डियोलॉजी और कार्डियक साइंस), डॉ. मनीष शर्मा (डीएनबी, डीटीसीडी, ईडीएआरएम, एफसीसीएस, एचओडी पल्मोनोलॉजी, क्रिटिकल केयर और लंग ट्रांसप्लांट), डॉ. देवांश (एमबीबीएस, एमडी फिजिशियन), डॉ. नितेश शुक्ला (एमडी मेडिसिन), डॉ. सिंधुरा केपी (ईएनटी), डॉ. दिशांत डबास (एचओडी हार्ट और लंग ट्रांसप्लांट यूनिट) शिविर में मौजूद रहे। इसके साथ स्वास्थ्य शिविर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, जिला पंचायत प्रशासक अमरदेई शाह, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुमन तिवारी, भाजपा नेत्री ऐश्वर्या रावत, जयदीप बर्थवाल, विक्रम नेगी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top