Connect with us

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश ने दुकानों में भरा पानी, तो आंधी से गिरे पेड़, उड़ी छत…

उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश ने दुकानों में भरा पानी, तो आंधी से गिरे पेड़, उड़ी छत…

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। सोमवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली। जिसका असर पूरे राज्य में देखने को मिला। पहाड़ों पर बारिश हुई तो वहीं राजधानी देहरादून में तेज आंधी आई। इस बीच मौसम का कहर देखने को मिला। आंधी के चलते राजपुर थाना क्षेत्र में एक वाहन पर विशालकाय पेड़ गिर गया। हादसे में पांच लोग गंभीर घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं पिथौरागढ़ में भी बारिश और आंधी ने कहर बरपाया है। कहीं पेड़ गिरे है तो कहीं छत उड़ने की खबर है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड उद्यमी कॉन्क्लेव का शुभारम्भ किया

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दोपहर के बाद देहरादून में आई तेज आंधी से कुठाल गेट चौकी के पास बड़ा पेड़ गिर गया । पेड़ की चपेट में एक ट्रैक्टर आ गया। जिसमें पांच लोग सवार थे, जो पेड़ के नीचे दब गए। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है । स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया । सभी घायलों को पुलिस ने 108 के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं अन्य तीन को भी चोटे आई है। दूसरी ओर पेड़ गिरने से ट्रैफिक भी जाम हो गया था । बाद में पेड़ को काटकर हटा दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, देहरादून में गर्जन के साथ बारिश की संभावना…

बताया जा रहा है कि वहीं उच्च हिमालयी जिले पिथौरागढ़ में आंधी-पानी के काफी नुकसान पहुंचा है। धारचूला  और मुनस्यारी में भारी बारिश हुई। बंगापानी तहसील में तेज हवाएं चलने से गोरी नदी पर बने पैदल पुल की रैलिंग टूट गई। धारचूला मेें भारी बारिश और ओलावृष्टि से नालियों का पानी सड़कों पर बहा। एक दर्जन से अधिक दुकानों और मकानों में पानी घुस गया है। थल, लालघाटी क्षेत्र में चले अंधड़ से थल और लालघाटी में पेड़ गिरने से दो कार और एक मकान  क्षतिग्रस्त हो गए। पतेत में एक गोशाला की छत उड़ गई । थल बाजार में दुकानों के आगे रखी कुर्सियां उड़ गई । मार्ग पर पेड़ गिरने से एक घंटे तक अस्कोट-कर्णप्रयाग और थल-मुनस्यारी मार्ग बंद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top