Connect with us

भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को चार विकेट हराया…

उत्तराखंड

भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को चार विकेट हराया…

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच को 4 विकेट से अपने नाम करने वाली टीम इंडिया ने दूसरे मैच को भी 4 विकेट से जीता।

कटक का बाराबती स्टेडियम पर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पारी आखिरी ओवर में 304 रनों पर सिमट गई। भारत ने लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी शतक की मदद से 45वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। 33 गेंद रहते भारत को इस मैच में जीत मिली।

बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने बीच के ओवरों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। बैटिंग पावरप्ले में इंग्लैंड ने 75 रन बना लिए थे। बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर जडेजा ने आक्रामक बेन डकेट (65 रन) और क्रीज पर जम चुके जो रूट (69 रन) को आउट किया जिससे इंग्लैंड मजबूत शुरुआत को बड़े स्कोर तक नहीं बढ़ा सका।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्राथमिक विद्यालय नौघर व गढ़सेर का निरीक्षण किया…

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने डकेट, रूट और कप्तान जोस बटलर (34 रन) के योगदान से अच्छी नींव रखी। इंग्लैंड का स्कोर 35 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन था जिससे लग रहा था कि टीम 330 से अधिक रन बनाने में सफल रहेगी। लेकिन जडेजा की अनुशासित गेंदबाजी ने उनकी रन गति पर लगाम कसी। लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 41 रन और आदिल राशिद ने पांच गेंद में 14 रन नहीं बनाए होते तो स्कोर यहां तक नहीं पहुंचता।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के 13 जिलों के 19 डायलिसिस सेन्टर्स में 153 डायलिसिस मशीनें उपलब्ध…

भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दी। पावरप्ले में ही रोहित ने 30 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी। भारत ने पहले 10 ओवर में 77 रन बनाए। गिल ने भी जल्दी ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। 60 रनों की पारी खेलने के बाद जिमी ओवर्टन की गेंद पर गिल आउट हुए। उन्होंने 100 गेंदों पर रोहित के साथ 136 रन जोड़े। विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 5 रन बना पाए।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यो को गति प्रदान करने हेतु गैरसैंण में रिक्त उप जिलाधिकारी के पद पर की नवीन तैनाती

रोहित शर्मा ने छक्का लगातार 26वें ओवर में अपने वनडे करियर की 32वीं सेंचुरी पूरी की। वह 90 गेंद पर 119 रन बनाकर आउट हुए। उनके विकेट के समय भारत का स्कोर 30 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन था। श्रेयस अय्यर और अक्षर ने टीम को 250 के पार पहुंचाया। 44 रनों की पारी खेलकर अय्यर रन आउट हुए। केएल राहुल (10) और हार्दिक पंड्या (10) ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए। अक्षर (44) ने जडेजा के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top