Connect with us

Job: डाकखाना विभाग में बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

उत्तराखंड

Job: डाकखाना विभाग में बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

उत्तराखंडः प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इंडिया पोस्ट में ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट पोस्टमास्टर / डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इंडिया पोस्ट में करीब 38 हजार 9 सौ 26 पदों पर देश के अलग-अलग जगहों के लिए ये भर्ती की जाएगी। उत्तराखंड की बात करें तो प्रदेश के लिए कुल 353 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए 05 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Zasady chowu i hodowli psów rasowych : Free eBooks Online

शैक्षिक योग्यताः उम्मीदवार के पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मैथ्स और इंग्लिश (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) में 10 वीं कक्षा का सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी भी लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। उत्तराखंड के लिए हिंदी का ज्ञान अनिवार्य है।

आयु सीमाः 18 वर्ष से 40 वर्ष (आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार अतिरिक्त छूट)
चयन प्रक्रियाः इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं की माक्र्शीट के आधार पर किया जाएगा। 10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अन्य कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।
सैलरीः ब्रांच पोस्टमास्टर- 12,000 रुपये और असिस्टेंट पोस्टमास्टर / डाक सेवक- 10,000 रुपये
एप्लीकेशन फीसः जनरल कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी, जबकि अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं तय की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Skulptur als Feld: Flache Bodenplastik seit 1960 : (EPUB)

ऐसे करें अप्लाई
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। https://indiapostgdsonline.gov.in/
2- वेबसाइट पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
3- मांगी गई जानकारी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
4- डिटेल सबमिट करने के बाद पेमेंट करें और पेंमेंट स्लिप को सेव कर के रख लें।
5- सभी स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
6- फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें 👉  Cosy Girl: Cahier de coloriage pour adultes et adolescents, coloriages mignons et réconfortants pour se détendre - eBooks (PDF)
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT VIDEO

Advertisement
Advertisement
Advertisement

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top