Connect with us

“डीएम टिहरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कीर्तिनगर तहसील दिवस।”

उत्तराखंड

“डीएम टिहरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कीर्तिनगर तहसील दिवस।”

टिहरी/दिनांक 09 दिसंबर,2025: आज दिसंबर के दूसरे मंगलवार को तहसील कीर्तिनगर कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया।

इस मौके पर जल निगम, वन विभाग, पंपिंग योजना, लघु सिंचाई, सड़क, स्वास्थ आदि विभागों से संबंधित 65 शिकायतें दर्ज की गई, इनमें अधिकांश शिकायतें पेयजल व विद्युत से संबंधित रही।

तहसील दिवस पर फरियादियों/शिकायतकर्ताओं द्वारा लोनिवि की सड़कों की दशा ठीक कराने की मांग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहे खेल मैदानों को शीघ्र बनाये जाने की मांग, पेयजल की व्यवस्था निरंतर कराये जाने की मांग तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य कैम्प लगाने की मांग की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  Die Rückkehr des Fremden - E-book

जिला पंचायत सदस्य (चिलेडी) उत्तम सिंह असवाल द्वारा क्षेत्र में विधुत सब स्टेशन खोलने तथा पूर्व में क्षेत्र के स्थानीय कास्तकारों की बैल जोड़ी व बकरी की करंट लगने से हुई मौत का मुआवजा दिलाने सम्बन्धी पत्र पर जिलाधिकारी ने एसडीएम कीर्तिनगर व विद्युत विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा मुआवजा देने के निर्देश दिए।

मनोज लखेड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य कणोली द्वारा हडिमधार पेयजल योजना से क्षेत्र के कणोली व पैन्डुला में पानी आपूर्ति सुचारू करने की मांग पर पेयजल विभाग को 31 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कर पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  Say You'll Remember Me | Download PDFs

ओम प्रकाश बधानी द्वारा एनएच का मुआवजा ए श्रेणी में दिलाने की मांग पर एसएलओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नैथाणा के प्रधान द्वारा उनकी पंचायत में सामुहिक भवन बनाये जाने की मांग पर एएमए जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

स्थानीय लोगों/जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रीनगर रेलवे स्टेशन का नाम नैथाणा रानीहाट करने की मांग की गयी उनका कहना था कि रेलवे स्टेशन जिस स्थान पर बनाया जा रहा है उसी नाम से जाना जाए जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस सम्बन्ध में पत्र व्यवहार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Words of Radiance | eBooks [EPUB, PDF]

इसके अलावा जीवीके कम्पनी द्वारा पानी छोड़ने के कार्य क्षेत्र की सड़को को ठीक करवाने तथा विद्युत पोल की लाईट ठीक करने तथा प्रतिकर भुगतान करवाने सम्बन्धी मांग /शिकायत दर्ज की गयी।

इस मौके पर एसडीएम कीर्तिनगर मंजू राजपूत, सीएमओ डॉ श्याम विजय, डीडीओ मो असलम, प्रधानगण, नायब तहसीलदार प्रदीप कण्डारी, सहित सभी विभागाध्यक्ष, पत्रकारगण एवं जनता उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT VIDEO

Advertisement
Advertisement
Advertisement

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top