Connect with us

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी का स्थलीय निरीक्षण किया…

उत्तराखंड

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी का स्थलीय निरीक्षण किया…

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार, ट्रंचिंग ग्राउंड व रेलवे स्टेशन हल्द्वानी का स्थलीय निरीक्षण कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खेल विभाग, इवेंट कंपनी व संबंधित विभागों को 23 जनवरी तक सभी काम पूरे करने के निर्देश देते हुए कहा कि वह 24 जनवरी को फिर से निरीक्षण करेंगे।

आयुक्त रावत ने मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम बैडमिंटन कोर्ट देखा। इवेंट कंपनी से पौरूष ने बताया कि कोर्ट में पार्टिशन कर 17 कमरे बनाए जा रहे हैं जिनमें एथलीट, नाडा, वीआईपी, टेक्नीकल स्टाफ के लिए रूम शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों के चेंजिग रूम व वॉशरूम देखे और डीप क्लीनिंग व लॉकर्स एवं बेच के इंतजाम करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने डायटीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, मनोवैज्ञानिक आदि से भी मुलाकात की। उन्होंने फुटबॉल ग्राउंड देखा और कहा कि मैच होने तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए। उन्होंने दर्शकों के लिए मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था करने को भी कहा। सैटैलाइट किचन व हैंगर के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण किया और डिजाइन देखा। उन्होंने इवेंट कंपनी को निर्देश दिए कि मिनी स्टेडियम व स्टेडियम में किस एक्टिविटी में कितनी मैन पावर लगाई जा रही है इसकी डिटेल रिपोर्ट मुहैया कराए।

यह भी पढ़ें 👉  वंचित असहाय बालिका ही हमारे जीवन की वास्तविक नंदा-सुनंदा देवियांः डीएम

फिर आयुक्त रावत गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने स्विमिंग पूल का हीटिंग सिस्टम की विस्तृत जानकारी ली। पेयजल निगम की विद्युत शाखा ने बताया कि फिल्टर प्लांट में लगभग तीन-चार जगह से लीकेज हैं जिनकी बेल्डिंग व सॉल्यूशन पेस्टिंग से रिपेयर की जा रही है। एहतियात के तौर पर प्लांट में 12 टी-प्वाइंट्स भी हैं जिनकी पहले से ही सॉल्यूशन पेस्टिंग की जा रही है ताकि खेल के आयोजन के दौरान कोई परेशानी नहीं हो। यह भी बताया कि लीकेज की मरम्मत रविवार की सुबह तक पूरी हो जाएगी जिसके बाद हीटिंग सिस्टम शुरू हो जाएगा।

वहीं दो हीटिंग सिस्टम लगने हैं जो भी आज लगा दिए जाएंगे। खेल उप निदेशक राशिदा सिद्दीकी ने बताया कि 26 जनवरी से स्विमिंग के खेल होंगे। हीटिंग सिस्टम से पानी गर्म होने में 72 घंटे का समय लगता है। इस पर आयुक्त रावत ने पूल से संबंधी सभी मरम्मत रविवार तक पूरी कर हीटिंग सिस्टम को चलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सिंचाई अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के लिए एक ट्यूबवेल अलग से लगाया गया है। बीते शुक्रवार से कंप्रेशर चलना शुरू हो गया है, रविवार से साफ पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आदि गौरव महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

इसके बाद पूल को भरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसके बाद उन्होंने मॉडर्न पैंथालॉन व ट्राइथलॉन ग्राउंड का भी जायजा लिया। उन्होंने गेम्स के लिए शूटिंग रेंज, रैंप निर्धारित समयावधि में बनाने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि 1450 केवीए का कनेक्शन लिया है। खेलों के दौरान जेनरेटर और बैकअप जेनरेटर के लिए वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय खेलों का ऑफिस देखा। उन्होंने मीडिया गैलरी और वीआईपी लाउंज को अलग-अलग बनाने के निर्देश दिए। मीडिया गैलरी में वाईफाई की सुविधा देने को भी कहा।

बाद में उन्होंने स्टेडियम में निर्माणाधीन हैंगर का भी निरीक्षण किया। इसमें एक हैंगर खेल और दूसरा डाइनिंग के लिए बनेगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि स्टेडियम में जितने सिविल व टेक्नील वर्क अधूरे हैं, 23 जनवरी तक पूरे कर लिए जाए, वह 24 जनवरी को फिर से निरीक्षण करेंगे।

आयुक्त रावत ने राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा फेंकना बंद कर दिया गया है। ग्राउंड के बाहर बाउंड्री पर व्यू कटर के जरिए खेलों का प्रचार किया जाएगा। इसके ठीके पीछे फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। कूड़े से बदबू नहीं आए इसलिए केमिकल छिड़काव किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाई जाए

यहां से वह हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां स्टेशन के बाहर लोगों ने कपड़े वगैरह फैला रखे और गंदगी थी। इस पर आयुक्त ने रेलवे अधिकारियों को इस पर रोक लगाने और सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए कहा।उन्होंने स्टेशन में वेटिंग व एसी वेटिंग हॉल देखा और साफ-सफाई के निर्देश दिए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन की बाउंड्री बनाई जा रही है जिसपर व्यू कटर लगेंगे। वहीं, रेलवे स्टेशन की बदहाल सड़क के बारे में पूछताछ की तो लोनिवि अधिकारियों ने बताया कि 1.09 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। बजट मिलते ही चार दिनों में सड़क बना दी जाएगी। आयुक्त ने कहा कि सड़क को लेकर वह स्वयं भी सचिव स्तर पर वार्ता करेंगे।

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, आरटीओ संदीप सैनी व गुरुदेव सिंह, लोनिवि ईई अशोक चौधरी, खेल उप निदेशक राशिदा सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, जल संस्थान ईई रविशंकर लोशाली आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT VIDEO

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement
To Top