Connect with us

पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर, युजवेंद्र चहल के इशारों पर नाची केकेआर

उत्तराखंड

पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर, युजवेंद्र चहल के इशारों पर नाची केकेआर

आईपीएल 2025 में लो-स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला। पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए जीत हासिल कर ली है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए पंजाब की पारी 111 रनों पर सिमट गई थी।

एक समय केकेआर का स्कोर 8वें ओवर में 2 विकेट पर 63 रन था। यहां से वापसी करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर की पारी को 95 रनों पर समेट दिया। इस तरह पंजाब ने 16 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाने के बाद जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस ने मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी पाठ्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश दिए …

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की रणनीति उल्टी पड़ गई क्योंकि सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (30) को छोड़कर उनके सभी बल्लेबाज घरेलू मैदान पर संघर्ष करते दिखे। इन दोनों के अलावा केवल नेहल वढेरा (10), शशांक सिंह (18) और जेवियर बार्टलेट (11) ही दोहरे अंक में रन बना सकें।

केकेआर के लिए हर्षित राणा (25 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि वरुण चक्रवर्ती (21 रन पर दो विकेट) और सुनील नारायण (14 रन पर दो विकेट) ने दो-दो सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  सशक्त उत्तराखंड के लिए ज्ञान-नमो मंत्र, पहली बार एक लाख करोड़ के पार पहुंचा बजट, 13.38% अधिक रहा

लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में मार्को यानसेन ने सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया। दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक भी आउट हो गए। 7 रन पर दो विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने पारी संभाली। दोनों ने टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। 8वें ओवर में जब कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) आउट हुए तो केकेआर का स्कोर 62 रन था। उन्हें युजवेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू किया। रहाणे डीआरएस लेते तो बच जाते।

अंगकृष 37 रन बनाकर चहल की गेंद पर ही आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने वेंकटेश अय्यर का विकेट लिया। चहल ने लगातार दो गेंद पर रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को आउट कर केकेआर का स्कोर 76 रन पर 7 विकेट कर दिया। 79 के स्कोर पर हर्षित राणा भी आउट हो गए। चहल के खिलाफ आंद्रे रसेल ने एक ओवर में 16 रन बना दिए। अब केकेआर के जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और 6 ओवर बाकी थी। 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 5 डॉट गेंद डालकर आखिरी बॉल पर वैभव अरोड़ा को आउट कर दिया। अगले ओवर की अगली गेंद पर यानसेन ने रसेल को बोल्ड कर पंजाब को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें 👉  नीट परीक्षा डेट पर आया बड़ा अपडेट, आधिकारिक नोटिस हो गया जारी!
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top