Connect with us

शर्मिष्ठा के काव्य संग्रह ‘एक हलफनामा’ का दून पुस्तकालय में लोकार्पण

उत्तराखंड

शर्मिष्ठा के काव्य संग्रह ‘एक हलफनामा’ का दून पुस्तकालय में लोकार्पण

देहरादून, 14 दिसम्बर, 2024: कवियत्री शर्मिष्ठा के काव्य संग्रह ‘एक हलफनामा’ का लोकार्पण आज सायं देहरादून स्थित दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में किया गया। लोकार्पण के पश्चात इस काव्य संग्रह पर गहन चर्चा भी की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड के सुपरिचित पत्रकार,शायर एवं रचनाकार लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ‘दर्द गढ़वाली’ द्वारा की गई ।

उन्होंने ‘एक हलफनामा’ पर अपने विचार और टिप्पणी प्रकट करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘एक हलफनामा’ अमृता प्रीतम को समर्पित तकरीबन 70 कविताओं का एक उत्कृष्ट संग्रह है जो कि पाँच भागों में विभाजित है। उन्होंने यह भी कहा कि कवयित्री शर्मिष्ठा कि कविताएं जहां मानवीय संवेदनओं को प्रकट करने में पूरी तरह सक्षम दिखती हैं वहीं यह कविताएं प्रकृति के प्रति उनकी नजदीकी को भी झलकाने का प्रयास करती हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम सूर्यघर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार…

कार्यक्रम में मौजूद चर्चाकारों श्री मनोज बर्थवाल एवं श्रीमती दीपांजलि सिंह द्वारा लेखिका शर्मिष्ठा से उनके काव्य संग्रह पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कवियत्री के लेखन की प्रेरणा, प्रकृति, कश्मीर एवं देवभूमि उत्तराखंड पर केंद्रित उनके लेखन पर क्या प्रभाव प्रभाव पड़ने के अलावा लेखिका अमृता प्रीतम किस तरह उनकी प्रेरणा स्रोत बनी हैं यह सब पाठकों के समक्ष सामने आया ।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने डूंगा पाटली, नायल खनन क्षेत्रों का दौरा किया…

कार्यक्रम के प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने उपस्थित अतिथि जनों व लोगों का अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीना रायक्वर द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑटिज्म जागरूकता माह पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन

इस अवसर पर सुंदर सिंह बिष्ट, के बी नैथानी, चन्दन सिंह नेगी, प्रह्लाद सिंह,भारती पांडे, मधन सिंह, शादाब अली मशहीदी, हिमांशु सहित शहर के प्रबुद्धजन, कवि, लेखक उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top