उत्तराखंड
आज की बड़ी खबर: आखिर उत्तराखंड का मुख्यमंत्री हुआ फ़ाइनल, बेसब्री से था सबको इंतज़ार…
देहरादून। आख़िरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हाईकमान ने कर ही दिया है। राजनीतिक और आमजनमानस में बड़ी बेसब्री से इंतजार था कि कौन मुख्यमंत्री बनने वाला है। इसको लेकर कई चेहरे दिल्ली के फेरे लगाते हुए थक नही रहे थे। हर जगह यही शोर था कि इस चेहरे पर लग सकती है मोहर।
लेकिन इंतजार की घड़ी को समाप्त करते हुए हाईकमान ने ,,,,के चेहरे पर मोहर लगाते हुए उत्तराखंड सीएम को फाइनल कर दिया। अब सेनाएं भी सजेंगी,रंभेरिया बजी बजेंगी और अब राजतिलक की तैयारी होना और शपथ लेना बाकी है। यह भी जरूर है कि नई सरकार के नए मुख्यमंत्री भाजपा के अपने घोषणा पत्र कितना खरे उतर पाएँगे।
