उत्तराखंड
विरासत: टिहरी की नथ और टिहरी की सिंगोरी को राज्य प्राप्त दर्जा दिलाने की उठने लगी मांग…
गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल के चंबा ब्लॉक के डारगी गांव के युवा और लगातार अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सामाजिक संदेश देने वाले अंकित भट्ट इस बार अपने नए मुद्दे को लेकर के link slot gacor चर्चाओं में है।
सोशल मीडिया में उनके टिहरी की नथ को राज्य आभूषण और टिहरी की मिठाई सिंगोरी को राज्य मिठाई घोषित करने को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। अंकित भट्ट की इस पहल को जनसमर्थन भी मिल रहा है। slot online terpercaya वर्तमान में अंकित भट्ट पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकत्सालय देहरादून में कार्यरत है।
उत्तराखंड में पलायन के मुद्दे को लेकर के और उनकी सोच की दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सराहना भी की है।
